अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई, एमडीडीए ने धौलास व सभावाला में 120 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग कराई ध्वस्त

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को प्राधिकरण टीम ने जनपद क्षेत्र में 120 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलास में मंजर आलम व अन्यों द्वारा बगैर प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये हए लगभग 90 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से इसके ध्वस्तीकरण आदेश जारी किए गए थे। आज मौके पर पहुँची प्राधिकरण टीम ने पूरी अवैध प्लॉटिंग को धवस्त करा दिया। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी व सुपरवाइजर नरेंद्र उपस्थित रहे।
एक अन्य प्रकरण में सभावाला सहसपुर में राशिद नाम के व्यक्ति ने लगभग 40 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी, जिसे एसडीएम के आदेशों पर उपरोक्त टीम की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे प्राधिकरण से अपने भवनों के नक्शे अवश्य पास कराएं।

 238 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *