भाकियू लड़ेगी यूपी में विधानसभा चुनाव: नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में कहा, सभी राजनीतिक दलों को देख लिया। जब इनकी सरकार आती है तो ये किसानों की नहीं सुनते। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाकियू अपने उम्मीदवार उतारेगी। किसान प्रत्याशियों को टिकट दिए जाएंगे। हम ऐसे जनप्रतिनिधि बनाएंगे, जिनसे गलती होने पर भरी पंचायत में इस्तीफा लिया जाएगा।

शनिवार को सिसौली में आयोजित पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में महापंचायत होगी। सरकार के जोर-जुल्म के खिलाफ किसानों को संगठित रहना होगा। यह आखिरी लड़ाई हम नहीं लड़ पाए तो किसान खत्म हो जाएंगे। टिकैत ने कहा कि भाजपा वाले हम पर हावी होने की कोशिश में हैं। सपा सरकार में शामली में दिवंगत नेता हुकुम सिंह और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। हमने शामली जाकर उनकी मदद की।
किसान नेता ने कहा कि उन्होंने आज तक इतनी बेहूदा सरकार नहीं देखी। सपा व बसपा तो केवल बदनाम हुई हैं। 2013 के दंगे में ऐसा माहौल बनाया कि मुसलमान हमें दुश्मन दिखाई देने लगे। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर केंद्र और राज्य में सरकार बनवाई। पिछले जिला पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर,शामली व बिजनौर में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाए, लेकिन इस बार के चुनाव जैसी गुंडागर्दी पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा, किसान मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं, अन्यथा भाजपा चुन-चुनकर बदला लेगी। कोई और सरकार आएगी वह भाजपा से बदला लेगी। सब लोगों में पैसा बनाने की होड़ लगी है। शासन और प्रशासन किसानों को खत्म करने पर तुला है। उन्होंने बागपत जिले के बिजेंद्र प्रधान प्रकरण पर भी सवाल उठाए। भाजपा के लोग हत्या का झूठा आरोप लगाकर विजेंद्र को जेल भेजना चाहते हैं। इस संबंध में 23 जुलाई को बागपत में पंचायत होगी। पंचायत में मौजूद देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, लाटियान खाप के वीरेंद्र सिंह, कालखण्डे के संजय कालखंडे, बत्तीसा खाप से शोकेंद्र सिंह ने पांच सितंबर का समर्थन किया। गाजीपुर बार्डर से पंजाब के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी पंचायत में पहुंचा। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने भी किसानों को संबोधित किया। संचालन विकास शर्मा व अध्यक्षता ओम प्रकाश शर्मा ने की। गौरव टिकैत, विशाल बालियान, ओमपाल बंजी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *