वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन हिन्दी अनुभाग, व.अ.सं. के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी. सिंह, भा.वा.से. द्वारा की गई। कवि सम्मेलन में देहरादून से आमंत्रित विशिष्ट कवि डॉ. रामविनय सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, डी.ए.वी. कॉलेज, देहरादून, सतीश बंसल, वसंत विहार एवं ओ.पी. खरबंदा (अम्बर), देहरादून के काव्यपाठ एवं गायन से उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्घ हुए। सुबोध वाजपई तथा डॉ. गौरव पाण्डे ने भी रचनाएं सुनाई। कायर्क्रम का संचालन सयुक्त रूप से शंकर शर्मा सहायक निदेशक (राजभाषा) तथा सुबोध वाजपई, पुस्तकालय सूचना सहायक, ने किया। इस दौरान संस्थान के प्रभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहें। इससे पूर्व 23 फरवरी को प्रश्नोत्तरी (क्विज़ प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इसका संचालन क्विज़ मास्टर के रूप में डॉ. विकास राणा, डॉ. शैलेष पाण्डेय, डॉ. पी.के. वर्मा, एवं लोकेश शर्मा, द्वारा अत्यधिक रोचक ढंग से किया गया। कुलसचिव एस.के. थॉमस, भा.व.से. के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

 1,808 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *