अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिनेदर्शकों को अक्षय कुमार का नया अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। वह जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं। अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा अरशद वारसी व पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास फिलवक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’ ‘रामसेतु’ ‘रक्षाबंधन’ ‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में शामिल हैं परंतु साल की शुरूआत उनकी होने जा रही है फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से।