एयरटेल 5जी प्लस अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में उपलब्ध

देहरादून। भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज घोषणा करते हुए कहा है कि हमारी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। कंपनी की सेवाएं उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार, जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुनूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक मौजूद है। साथ ही देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5जी प्लस सेवा की असीमित पहुंच है।

भारती एयरटेल के सीटीओ, रणदीप सेखों ने इस कामयाबी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम देश के बड़े हिस्से में 5जी पहुंचाकर काफी उत्साहित हैं। सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है। आज हम प्रतिदिन 30 से 40 शहरों/कस्बों को 5जी सेवाओं से जोड़ने का काम करते हैं। साथ ही हम शहरी और ग्रामीण भारत के ग्राहकों को 5जी को तेजी से अपनाते हुए देख रहे हैं।पिछले एक साल में एयरटेल ने 5जी की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें इस नई तकनीक के कई प्रभावशाली उपयोग के उदाहरण भी सामने आए हैं जो ग्राहकों के जीवन जीने और व्यापार करने के तरीके को बदल रहे हैं। हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क से लेकर बेंगलुरू की बॉश फैसिलिटी में भारत के पहले निजी 5जी नेटवर्क तक, भारत की पहली 5जी तकनीक से लैस ऑटो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चाकन बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी करने तक में एयरटेल 5जी नए प्रयोगों में सबसे आगे रहा है।

 208 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *