आपदा से पूर्व कुशल प्रबंधन से कम हुई जन हानि : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में आपदा से पूर्व सही समय पर प्रवन्धन से जन हानि कम हुई और सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरह से सफल रहा। उन्होंने कहा कि विपक्ष नौटंकी और राजनीति ऐसे समय पर कर रहा है जब पीड़ितों के बीच पहुँँचकर उनके जख्मो पर मरहम लगाने की जरूरत है। विपक्ष का यही रवैया कोरोना काल में भी दिखा। श्री चौहान ने कहा कि केंद्र से अलर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के साथ लगातार संवाद और राहत के उपायो पर चर्चा शुरू कर दी थी। यहाँ तक की स्कूल बंद कर दिए और यात्रा भी रोक दी गई। अनहोनी की आशंका में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राज्य पुलिस के जवान पहले से ही सतर्क थे और इसी कारण हजारों जाने बचायी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र का भी पूरा सहयोग राज्य को मिल रहा है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं। भाजपा संगठन भी पीड़ितों के बीच राहत कार्यों में जुटा है और कार्यकर्ताओ ने प्रशासन व बचाव एजेन्सियो के साथ हजारों लॉगो की जान बचाई। जबकि कांग्रेस इस दौरान महज सोचती रही और जब भाजपा कार्यकर्ताओं को पीड़ितों के बीच देखा तो उसे अब राहत और लोगो के दुख दिखने लगा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस में तो इस दौरान पार्टी के भीतर राजनैतिक ट्वेंटी ट्वेंटी का मैच चल रहा था।