देहरादून। ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक एवं ओएनजीसी वॉलीबॉल टीम के संस्थापक सी पी सैनी का कोरोना से देहांत हो गया सैनी जी का ओएनजीसी बॉलीबाल टीम को राष्ट्र में सर्वोच्च बनाने में विशेष योगदान रहा उन्होंने राष्ट्र एवं क्षेत्र के काफी बॉलीबाल खिलाड़ियों को रोजगार दिया उत्तराखंड में भी वॉलीबॉल को ऊंचाइयों में ले जाने के लिए उनका विशेष योगदान रहा उनके देहांत पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेहर सिंह , अरुण कुमार सूद , राष्ट्रीय खिलाड़ी अरशद अली खान , भारत वीर सिंह , विजय गोयल , अशोक कुमार शर्मा, सेवा सिंह मठारू, सुभाष शाह , सुरेश पुंडीर वर्तमान ओएनजीसी वॉलीबॉल टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व खेल प़ेमियो ने दुख प्रकट किया। उत्तराखंड वॉलीबाल एसोसिएशन एवं वी एफ आई के अध्यक्ष, चौधरी अवधेश कुमार ने कहा कि सैनी जी ने वॉलीबाल खेल को प्रदेश एवं देश, विदेश में पहचान दिलाई l