प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया में अपना पक्ष प्रस्तुत कर लौटे अध्यक्ष का कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया स्वागत

रुद्रपुर। कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन मीडिया ग्रुप कार्यालय रुद्रपुर में किया गया जिसमें कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा जिला सूचना अधिकारी के विरुद्ध प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली में की गई शिकायत की सुनवाई के दौरान कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब का पक्ष प्रस्तुत कर लौटे अध्यक्ष सौरभ गंगवार का प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से माला डालकर स्वागत किया गया और पत्रकारों की आवाज उठाने के लिये उनके कार्य की सराहना की गई।
ज्ञात हो कि लाॅक डाउन के दौरान तत्कालीन जिला सूचना अधिकारी ऊधमसिंह नगर द्वारा ऊधमसिंह नगर जनपद में साप्ताहिक,पाक्षिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को प्रेस पास जारी न करने के संबंध में कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब द्वारा जिला सूचना अधिकारी की इस कार्यवाही को केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन एडवाईजरी जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट प्रदान की गई है, का उल्लंघन मानते हुए लघु समाचार पत्रों को प्रतिबंधित कर प्रेस की स्वतंत्रता को बाधित एवं कठोरा घात किए जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न उच्च अधिकारियों सहित प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया को भी शिकायत प्रस्तुत कर जिला सूचना अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी।
कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब की शिकायत पर अध्यक्ष,भारतीय प्रेस परिषद ने विचार करने के पश्चात प्रेस परिषद (जांच प्रिक्रिया) विनियम के अंतर्गत प्रसंगत प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्णय लिया गया है जिसके उपरांत प्रेस परिषद की जांच समिति के समक्ष उचित आदेश के लिए इस प्रकरण को प्रस्तुत किया गया है। प्रेस परिषद ऑफ इंडिया द्वारा इस केस में कार्रवाई करते हुए जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर के साथ ही,निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग देहरादून को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें जिला सूचना अधिकारी के खिलाफ की सुनवाई के दौरान कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सदस्य नरेश कुमार एवं नेमपाल सिंह की तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिल्ली प्रेस कौंसिल में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रेस परिषद की जांच समिति द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत इस प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही एवं आदेश के लिये सुरक्षित रखा गया है। बैठक में अध्यक्ष सौरभ गंगवार का स्वागत किया गया। इस दौरान सौरभ गंगवार ने कहा कि उनके द्वारा अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा लघु समाचार पत्रों एवं उनके प्रतिनिधियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने और भ्रष्टाचार में संलिप्तता की भी शिकायत उनके द्वारा प्रेस कौंसिल को की गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिये कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के नेतृत्व में उनका प्रयास हमेशा जारी रहेगा। इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब लघु समाचार पत्रों और उनके संरक्षण के लिये हमेशा ही आवाज उठाता रहा है और यह आंदोलन सूचना विभाग के अधिकारियों के रवैया में सुधार न होने तक जारी रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह ने कहा कि सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा लघु समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नही करेगा। महामंत्री हरविंदर सिंह चावला ने कहा कि सूचना विभाग के एक अधिकारी द्वारा इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है जिसके विरुद्ध जनपद के पत्रकारों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। गोपाल भारती ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी को तत्काल हटाये जाने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने की आवश्यकता है। बैठक में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को प्रेस क्लब के आईडी कार्ड जारी किए गए। बैठक में प्रेस क्लब की मासिक बैठक के आयोजन पर जोर दिया गया। बैठक में संरक्षक कमल श्रीवास्तव,अध्यक्ष सौरभ गंगवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह,महामंत्री हरविंदर सिंह चावला,गोपाल भारती,जगदीश चंद,शाहिद खान,गोपाल सिंह गौतम,राजकुमार शर्मा,संदीप पांडे,विश्वजीत विश्वास,विजय बत्रा, सुशील बठला,एस.के.विश्वास,राकेश अरोरा, शुभोदुति मंडल,सिमरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।