UHF, Nauni और FRI के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

देहरादून। UHF, Nauni और एफआरआई के बीच समझौता ज्ञापन में डा. एएस रावत डीजी आईसीएफआरई, डॉ एनके उप्रेती, निदेशक अनुसंधान, एफआरआई, डॉ पीएस रावत, वैज्ञानिक एफ, एफआरआई और डॉ अजय ठाकुर, प्रमुख, जेनेटिक्स एंड ट्री इंप्रूवमेंट, एफआरआई, देहरादून, डॉ एके जोशी, एडीआर, आरएचआरटीएस, धौलाकुआं और डॉ प्रियंका ठाकुर, प्रिंसिपल फूल वैज्ञानिक, आरएचआरटीएस, धौलाकुआन उपस्थित थे। बैठक एफआरआई देहरादून निदेशक, एफआरआई और यूएचएफ, वीसी, नौनी एचपी सोलन के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी।