उत्तराखंड में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 618 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 618 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 10 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 560 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 76,893 पहुंच गया है। इसमें 69,831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1,273 हो गई है। वर्तमान में 4,994 सक्रिय मरीज अस्पतालों व होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।
बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 239 मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 39,  बागेश्वर में 13, चमोली में 40, चंपावत में सात, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 93, पौड़ी में 34, पिथौरागढ़ में 33, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 18 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में दो, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एक, जिला अस्पताल गोपेश्वर में एक, साई हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज ने दम तोड़ा है। आज हरिद्वार में आपदा प्रबंधन अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और चार शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, सितारगंज में सेंट्रल जेल के अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित मिले। वे तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे। स्वास्थ्य टीम ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। पौड़ी जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को सैनेटाइज भी किया गया है।