प्रदेश में 844 नए कोरोना संक्रमित मिले, 13 संक्रमितों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 844 नए मरीज मिले, 13 संक्रमितों की मौत हुई। 4909 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।  इससे पहले सात जनवरी को राज्य में एक ही दिन में 814 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, चम्पावत में 15, देहरादून में 204, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 84, टिहरी में 35, यूएस नगर में 53 जबकि उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं।
शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हरिद्वार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आयी। एक महीने बाद जाकर कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट हरिद्वार जिले में मात्र 85 कोरोना के मरीज ही मिले हैं। छह जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार छह जनवरी को हरिद्वार जिले में कोरोना के 134 कोरोना के मरीज मिले थे। जिसके बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी। लम्बे समय बाद शनिवार को हरिद्वार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आयी। शनिवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में मात्र 85 कोरोना के मरीज मिले हैं। उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। अल्मोड़ा-बागेश्वर जिलों में जिले में शनिवार को 115 मरीज कोरोना संक्रमित निकलने से सनसनी फैल गई। दोनों जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। अल्मोड़ा में फरवरी माह में भी कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को भी जिले भर में 93 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि माह के पहले पांच दिनों में अब तक 707 मरीज कोरोना चपेट में आ चुके है। शनिवार को निकले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 3 हवालबाग, 14 भैसियाछना, 16 ताड़ीखेत, 14 द्वाराहाट, 18 धौलादेवी, 11 चौखुटिया और 17 से शामिल है। 93 नए मरीजों के चलते वर्तमान में 543 कोरोना मरीज सक्रिय है। जबकि अब तक 15633 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिसमें से 14551 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

 1,620 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *