गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के 19 छात्रों का हुआ कंपनियों में चयन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल कोविड 19 महामारी के दौरान भी छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है। सैल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्रों को चयनित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय मे अध्यनरत छात्रो को विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर मिलते रहे है एवं छात्र भी अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से अपने भविष्य को उज्जवल बना रहे है।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डा0 दुर्गेश त्यागी ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनी आई.ओ.एल. केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के एम0एस0सी0 (कैमेस्ट्री एवं एनवायर्नमेंटल साइंस) एवं बी0ए0सी0 के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात्  कम्पनी ने 19 छात्रों को चयनित घोषित किया। जिसमें एम0एस-सी0(कैमेस्ट्री) से अभिषेक  कुमार, अभिषेक सिंह, आकाश शर्मा, अमित नोटियाल, अतुल शर्मा, दीपक  कुमार, धीरज कुमार, पियूष चैहान, रिशब चैहान, शशांक शर्मा, शिवम कुमार शर्मा, राशिद, वन्दना रानी, उदित राजपूत एवं अक्षय धीमान तथा एम0एस-सी0(एनवायर्नमेंटल साइंस) से शेखर एवं रचित कुमार सिंह तथा बी0एस-सी0 से रूचिन पवार एवं शिवम कुमार है। गुरुकुल कांगड़ी के कारपोरेट अफेयर्स एण्ड आउटरीच सैल के प्रो0 इंचार्ज प्रो0 पंकज मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनी में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों की साख निरन्तर बढ रही है जिस कारण अनेक कम्पनियां यहां के छात्रों को चयनित करने में लगातार अपनी रुचि बनाये हुए है एवं छात्रा भी कम्पनियो में रोजगार पाकर प्रसन्न हैं। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. दिनेश भटट, प्रो0 इंचार्ज प्रो0 पंकज मदान एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।