विकास कार्यों में गति लाएंः सीडीओ 

नैनीताल। विकास कार्यों में गति लाकर योजनाओं में प्राप्त धनराशि व्यय करें तथा विकास कार्यो की वित्तीय व भौतिक रिर्पोट प्रत्येेक माह की 3 तारीख तक देना सुनिश्चित करें अधिकारी। यह बात मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार मे जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर, बीस सूत्रीय व वाहृय सहायतित योजनाओ की समीक्षा के दौरान कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन विकास कार्यो को शीघ्र टेंडर निकालकर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यो मे अपेक्षित गति मिल सके। उन्होने कहा कि कार्यो मे समयबद्वता व गुणवत्ता विशेष ध्यान दिया जाए। श्री तिवारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करते हुए पूर्ण कार्यो की सूचना जिला कार्यालय व शासन को समय से प्रेेषित करने के निर्देश अधिकारियों का दिये। डा0 तिवारी ने कहा कि राज्य, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं मे गत वर्ष के अवशेष धनराशि को निर्माणाधीन कार्यो मे तेजी लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे योजना,अमृत योजना के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निर्देशक डीआरडीए अजय सिह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एबी काण्डपाल, जल संस्थान विशाल सक्सेना, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार,अधिशासी अभियन्ता जल निगम अशोक कुमार कटारिया, सिचाई तरूण बंसल, लोनिवि अशोक गुप्ता, सिचाई डीडी सती,ग्राम विकास अभिकरण के एम धर्मशत्तू, नलकूप एमके पंत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 एमएस गुंज्याल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *