दून में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

देहरादून। देहरादून में माता मंदिर रोड स्थित फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीती देर रात सूचना मिली कि माता मंदिर रोड स्थित फाटक से 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति मृत पड़ा है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची तो माता मंदिर फाटक से 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन से कटा पड़ा मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार मौके पर पहंुची पुलिस को रेलवे पटरी की दूसरी तरफ एक बाइक होंडा शाइन मिली। बाइक के ऊपर एक बैग मिला जिसमें एक डायरी और एक कार्ड मिला। कार्ड पर मृतक का नाम 25 वर्षीय मनोज कुमार निवासी जाखन राजपुर रोड लिखा था। डायरी में लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया तो परिजनों द्वारा बताया गया कि मनोज कुमार की बाइक है। वह शुक्रवार शाम को घर से अपने कलेक्शन के लिए निकला था। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। साथ ही पुलिस मृतक के रेल से कट कर होने वाली मौत के कारणों की जांच कर रही है।