रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से हरदोई यूपी निवासी 36 वर्षीय उपनेंद्र सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. पुलिस के मुताबिक दोपहर खाना खाने के बाद उपनेंद्र ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। एसओ ट्रांजिट कैंप ने बताया कि एक युवक की खुदकुशी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक उपनेंद्र काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।