विश्व शांति महायज्ञ का महा आयोजन

देहरादून। दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में 108 दिवसीय णमोकार महामंत्र विधान विधानचार्य प. संदीप जैन सजल (इंदौर) पंडित भूपेंद्र जैन द्वारा समापन दिवस पर विश्व शांति हवन किया गया। जिसमें सवा पांच लाख मंत्रों की आहुति की गई।
पूज्य गुरुदेव ने बताया कि यह महायज्ञ बहुत महत्वपूर्ण है। इस हवन से सभी प्रकार की आधी, व्याधियों का नाश होता है, विश्व मे शांति व्याप्त हो,सभी सुखी रहे, आतंक का नाश हो, खुशियों का प्रवास हो इस हेतू हवन किया गया। पूजन में भक्तगण भक्ति भाव से पूर्ण होकर भगवान महावीर स्वामी की आराधना की। इसके बाद बड़ी भक्ति से पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज की पूजन की गई। जैन भवन के मंत्री संदीप जैन ने बताया कि 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जैन भवन एवं धर्मशाला में चातुर्मास के समापन के अवसर पर भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं कलश वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, जैन भवन के मंत्री संदीप जैन, नरेश चंद जैन, सचिन जैन, मधुसचिन जैन, आशीष जैन, सुखमाल चंद, अजित जैन, अशोक जैन, अमित जैन, नवीन जैन, आशा जैन, मोनिका जैन, ममलेश जैन, समता जैन, जुली जैन, सुदेश जैन, कमलेश जैन आदि उपस्थित रहे।

 1,123 total views,  1 views today