लखनऊ, गढ़ संवेदना न्यूज। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित ‘‘मिशन शक्ति-फेज 3.0’’ अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित ऑनलाइन जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति-फेज 3.0’’ के अन्तर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (वीमेन पावर लाइन-1090) द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जागरुकता के उद्देश्य से’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ सभागार में किया गया।
इस ऑनलाइन आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व में संचालित ’’हमारीसुरक्षा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज निम्न ऑनलाइन हैशटैग/कैम्पेन- लाँन्च किये गये हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा यूनिसेफ, यू0एन0 वीमेन एवं फेसबुक के सहयोग से किया गया, जो ‘‘मिशन शक्ति-फेज 3.0’’ के अन्तर्गत दिसम्बर 2021 तक अनवरत जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में ‘मिशन शक्ति-फेज 1.0‘ के अन्तर्गत इस मुख्यालय में आयोजित ’वैचारिक समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित 35 महानुभावों के साथ प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धु, विभिन्न स्कूल कालेजों के शिक्षक, छात्र, वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा संचालित ऑन लाइन फैमिली काउन्सलिंग सेवा के काउन्सलर्स/मनोवैज्ञानिकों व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित100 से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस ऑनलाइन कम्युनिटी इंगेजमेंट इनिशिएटिव कार्यक्रम का शुभारम्भ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आये छात्रों एवं छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रूथ लैस्कैनोलियेनो, चीफ फील्ड आफीसर यूनीसेफ, सुसन जनेफर्ग्यूसन, प्रतिनिधि- यू0एन0 वीमेन इण्डिया कन्ट्री ऑफिस एवं सत्या यादव-हेड ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी फेसबुक इण्डिया द्वारा सहभागिता की गयी तथा अभियान में उनके संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज के आधुनिक युग में समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सोशल मीडिया से जुड़ा है तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सकेगा।कार्यक्रम के अन्त में 1090 की ‘ऑनलाइन फैमिली काउन्सलिंग’ सेवा में विशेष योगदान देने वाले 05 काउन्सलर्स को नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/1090 तथा श्री रूथ लैस्कैनोलियेनो, चीफ फील्ड आफीसर यूनीसेफ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारीगण रवि शंकर छबि, पुलिस उप महानिरीक्षक, अलंकृता सिंह, पुलिस अधीक्षक, राघवेन्द्र द्विवेदी, राज्य रेडियो अधिकारी सेफ सिटी परियोजना, वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टॉफ ऑफीसर, नीति द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, मोनिका यादव, पुलिस उपाधीक्षक, का विशेष योगदान रहा।