विस अध्यक्ष ने बाला सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज हरियाणा दौरे से लौटते हुए हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में नव वर्ष के प्रथम दिन पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं उज्जवलता की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने परिवार सहित मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर पहुँचकर  विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश से कोरोना महामारी के खत्म होने एवं प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रणी रखने  की कामना की है।