देहरादून। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को बहाल कर दिया है। शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि शिक्षक व छात्र सर्दियों की छुट्टयों ले सकेंगे। कोरोनो की वजह से लागू लॉकडाउन में बोर्ड परीक्षार्थियों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही एसओपी बनाएगी। 10 वीं व 12वीं के बोर्ड स्ट्डेंट्स के लिए कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग जल्द ही कार्ययोजना बनाने वाली है।
गौरतलब है कि विगत दिनों बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस साल 10 और 12 वीं की कक्षाओं की सर्दियेां की छुट्टियों को रद्द कर दिया। सभी राजकीय और अनुदानप्राप्त अशासकीय स्कूलों पर यह व्यवस्था केवल मौजूदा सत्र के लिए ही लागू होगी। शिक्षकों के विरोध के बीच शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम ने इसके आदेश किए। शिक्षा सचिव ने बताया कि केवल 10 और 12 वीं कक्षा के शिक्षक ही स्कूल आएंगे। यदि किसी क्षेत्र में मौसम खराब होता है तो स्थानीय डीएम स्कूल बंद करने का निर्णय कर सकते हैं। मालूम होकि इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल बंद है। दो नवंबर से सरकार ने कक्षा 10 और 12 वीं को खोलने की अनुमति दी है। सर्दियों की छुट्टियों के कारण पढ़ाई बाधित होने की आशंका से सरकार ने माध्यमिक कक्षाओं की सर्दियों की छुट्टियों में कटौती पर विचार कर रही थी।