देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बूथ मीटिंग के पश्चात इंदिरा नगर में स्थित अपने चचेरे भाई डीपी शर्मा के घर पर गए। वहां पहुंचने पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने उन्हें परिवार के सदस्यों से मिलवाया व उनका स्वागत किया। श्री नड्डा ने वहां जलपान किया व कुशलक्षेम पूछी। वे वहां करीब आधा घंटे रूके। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोे अपने बीच पाकर चचेरे भाई के परिजन काफी खुश नजर आए। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इंदिरानगर में इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा दिनेश रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, संगठन महामंत्री अजय जी, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट एवं क्षेत्र की महिलाएं उषा रावत, सरोज भरतरी, मोना कॉल, विनोद रावत, हिम्मत सिंह भंडारी एवं क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, भाजपा प्रवक्ता विनय कैंथोला आदि उपस्थित रहे।