गोदियाल के इस्तीफे का स्वागतः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा विधानसभा चुनाव में हुई हार को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इसी में दिए जाने का स्वागत किया है।
वीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि यद्यपि गणेश गोदियाल को कम समय मिला था पार्टी के चुनाव अभियान को संभालने और सजाने और संवारने का और इसकी वजह से उन्हें अपनी विधानसभा चुनाव सीट से भी हारना पड़ा परंतु इसके बाद भी जिस तरह से उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है यह कांग्रेस के उच्च मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप है उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वे राज्य में भी स्थानीय निकायों के चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द नए अध्यक्ष घोषित किए जाने की मांग की है। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ँकि विधानसभा चुनाव में हार को लेकर चल रहे बयानबाजी पर चिंता व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि वह राज्य में कड़ा अनुशासन लागू करें क्योंकि इससे पार्टी की साख जनता में गिरती है।

Loading