देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फटकार के बाद स्मार्ट सिटी परियेाजना के अधिकारियों की नींद टूट गई है। सीएम के निर्देशों के बाद अब पल्टन में बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम के कारण उड़ने वाली धूल पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम शुरू काफी समय हो चुका है। इस दौरान लॉकडाउन भी रहा। लॉकडाउन के बाद काम शुरू हुआ था इतनी धीमी गति रही कि दूनवासी स्मार्ट सिटी के कार्यों के विरोध में सड़कों पर उतरने लगे थे। हर तरफ खुदी हुई सड़कें, धूल उड़ने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया। स्मार्ट सिटी के कार्यों का लगातार विरोध होने पर काम में तेजी आई और मुख्य सड़कों पर फिलहाल लोगों को राहत मिली है।
वहीं महीनों से खुदी हुई पल्टन बाजार की सड़कों ने जहां व्यापारियों के लिए मुसीबत खड़ी की हुई है। इसके साथ ही बाजार आने वाले लोगों के लिए भी खासी परेशानी बनी हुई है। लोग बाजार में वाहन लेकर नहीं जा सकते हैं। पल्टन बजाार में काम के चलते सड़क काफी समय से खुदी हुई है। आलम यह है कि व्यापारी इन कार्यों का विरोध करने लगे हैं। कोरोना काल में आए आर्थिक संकट से उबरने के समय में बाजार में स्मार्ट सिटी का काम शुरू दिया गया और वह भी इतनी धीमी गति से किया जा रहा है कि ग्राहक बाजार के हालात देख कर बाजार में आना ही नहीं चाहते हैं जिसके कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब कल से नवरात्र के साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएग तो लोगों को खरीदारी करने के लिए बाजार में जाने में दिक्कत हो रही है।
बीते रोज अचानक जब सीएम ने पल्टन बाजार का रूख किया तो वहां के हालात देख कर उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क खुदी होने के कारण पूरे बाजार में धूल के गुबार नजर आते हैं। यहां तक कि इस धूल के कारण बुजुर्ग व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही हैै। यहां तक कि एक बुजुर्ग व्यापारी की इस धूल के कारण काफी तबीयत खराब रही और वे लगभग एक हफ्ते के घर पर ही रहे। हालांकि सीएम के निर्देशों के बाद अब पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी के काम जल्द पूरे होने की उम्मीद व्यापारियों को है।