देहरादून। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों में 20 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इन नौ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उपरोक्त नौ जिलों में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इन जिलों में आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें नदियों के जलस्तर पर नजर रखने और साथ ही भूस्खलन और बादल फटने से आने वाली आपदाओं के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा गया है।
देहरादून जिले में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व मदरसों में 20 जुलाई को अवकाश संबंधी आदेश एडीएम वित्त/राजस्व व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कृष्ण कुमार मिश्रा की ओर से जारी किए गए हैं।