वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून। जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला के तत्वावधान में महावीर भगवान के 2550वंे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता एकता की अध्यक्षता वीरांगना वीना जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस धार्मिक शिक्षा का उद्देश्य जन-जन में धर्म प्रभावना, बाल संस्कार जागृत करना, तथा आपसी एकता व प्रेम के साथ-साथ आत्म कल्याण की भावना है जो कि इस भौतिक युग से उभरने के लिए, अंतर में शांति के लिए, परिवारों में प्रेम व आपसी सद्भावना के लिए एक औषधि का कार्य करती है।
इसके लिए एकता की अध्यक्ष वीना जैन, मंत्री वंदना, प्रीति व पूरी टीम तन, मन, धन से इस धार्मिक क्रांति को जन-जन तक फैलाने का कार्य बखूबी कर रही हैं। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जलन संदीप जी सहारनपुर वाले, डॉक्टर आरके जैन, राष्ट्रीय महामंत्री अजय, भारतीय जैन मिलन के अध्यक्ष नरेश, क्षेत्र संख्या 14 के अध्यक्ष अविनाश, मंत्री संजय, उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुकुमार, जैन मिलन एकता के फाउंडर सुकुमार, केन्द्रीय महिला संयोजक मधु सचिन व विशिष्ट अतिथि साधना जयकुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ महावीर प्रार्थना से किया गया तथा पांच प्रभु का स्मरण करते हुए भक्त से भगवान बनने की भावना से कुमारी यशिका जैन द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। पाठशाला की बच्चों ने अपनी कविताओं व एक्शन सॉन्ग व 24 तीर्थंकरों की कविता से सब का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में हर्षिदा, बबीता ,रचना, चारु, सुचिता ,अनुभा,दीपशिखा, संगीता, संध्या आदि अनेक महिलाओं ने विशेष सहयोग दिया।

 113 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *