देहरादून। विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने कोविड-19 महामारी के चलते जरूरतमंदों को 48 स्टीम इन्हेलर बांटे। विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. ओ पी गुप्ता ने कहा कि सोसाइटी एक देहरादून के प्रसिद्ध डॉक्टरों की समाजिक संस्था है जो समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर दवाईयां निःशुल्क वितरित करती हैँ एवं किसी भी आपदा में जरूरतमंदों को यथा योग्य सहयोग करती है, इससे पूर्व करीब 500 मास्क वितरित कर चुकी है।
उन्होंने ने कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है अतरू सोसाइटी के डॉ. आर एन सिंह, डॉ. महेश अग्रवाल, डॉ. एस के गुप्ता, डॉ. रोहित, स. मनजीत सिंह आदि के सहयोग से स्टीम इन्हेलर वितरित किये जा रहे हैँ जोकि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए, सांस लेने में आ रही दिक्कत बंद नाक को खोलने, सर्दी जुकाम, सिर दर्द, माइल्ड बुखार में इनसे भाप लेने से कारगर सिद्ध होगी। असहाय जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारु, सचिव राखी अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, पूजा सेठी राजिंदर सिंह राजा, हरबन्स सिंह आदि का महासचिव डॉ ओ पी गुप्ता ने सोसाइटी की तरफ से इनके वितरण मैं सहयोग के लिए धन्यवाद किया।