सेवा भारती व एमएनओ के चिकित्सा शिविर का 50 से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

देहरादून सेवा भारती एवं एनएमओ देहरादून महानगर के तत्वावधान में रविवार को गोविंदगढ़ आजाद कॉलोनी में  निशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैंप लगाया गया। कैंप में देहरादून के सरकारी वह प्राइवेट अस्पतालों से आए हुए चिकित्सकों ने क्षेत्रीय लोगों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैंप में आए लोगों को दवाई भी वितरित की गई। सेवा भारती एवम् एनएमओ देहरादून महानगर ने गोविंदगढ़ आजाद कॉलोनी में लगाएं गए कैप में डॉ. परवीन ने लोगों की समस्याओं को सुनकर दवाइयां लिखी। सिनर्जी  अस्पताल में सर्जन के तौर पर कार्यरत डॉ. परवीन ने  कोरोना महामारी के चलते लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। चिकित्सा कैंप  सुबह 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक चला जहां पर लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठाया। सेवा भारती एवं एनएमओ देहरादून महानगर की ओर से रविवार को शहर में 42 कैंप लगाए गए।दून के विभिन्न अस्पतालों से 120 डॉक्टर कैंप के लिए उपलब्ध कराए गए। चिकित्सा कैंप में डॉ परवीन के अलावा आकाश उनियाल, सुनील, जतिन कुकरेजा, रुखसार खान, महेंद्र सिंह, मेहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।