देहरादून। उत्तराखंड एकता मंच के संयोजक विनोद बछेती ने नई दिल्ली स्थित 14 पंडित पन्त मार्ग में 250 से अधिक उत्तराखंडी सामाजिक संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया। विनोद बछेती ने उत्तराखंड के लोगों से आग्रह किया कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा में अपने प्रतिनिधि का सही चुनाव करें और भाजपा को वोट दें। उन्होंने आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने गाँव और क्षेत्रों में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुत सारी योजनाएं अधर में हैं अगर इस बार राज्यों में भाजपा की सरकार आएगी तो केदारनाथ धाम प्रोजेक्ट्स, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट्स, रेल प्रोजेक्ट, एम्स ऋषिकेश, एम्स हल्द्वानी आदि मोदी सरकार द्वारा चल रहे परियोजनाओं पर काम तेजी से पूरा होगा, क्योंकि बगैर राज्य सरकार के सहयोग से किसी भी परियोजना का सफलतापूर्वक निर्वहन नहीं हो पाता है, इसलिए उत्तराखंड की जनता को तय करना है कि किसे वोट दें। गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए जारी आकड़ो के अनुसार अब विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 750 हो गई है। इनमे गढ़वाल मंडल के 464 और शेष कुमाऊं मंडल के प्रत्याशी शामिल हैं। उत्तराखंड एकता मंच के संयोजक विनोद बछेती ने इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को भी आश्वासन दिलाया कि यहां मौजूद सभी उत्तराखंडी संगठनों का पूरा समर्थन प्राप्त है।