देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि गांव-गांव सैम्पल प्राप्त करने हेतु टीमे बनाई जाए तथा जिन गांवों में सैम्पल टीमें जा रही हैं वहां पर सम्बन्धित ग्राम प्रधानों एवं आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को आक्सीमीटर, थर्मा मीटर एवं पीपीई किट दी जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से सवंाद बनाते हुए उनके क्षेत्रों में सैम्पलिंग करवाई जाए साथ ही ग्रामीणों को भी सैम्पलिंग देने के लिए सम्बन्धित ग्राम प्रधान के माध्यम जागरूक किया जाए ताकि किसी के मन में सैम्पल को लेकर काई भ्रम ना रहे। साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारियों को ग्राम प्रधानों से सम्पर्क किया जाए तथा धनराशि की आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता हेतु मांग प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए जो व्यक्ति बिना चिकित्सक की सलाह एवं पर्चे के सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की दवाई लें रहे हैं सम्बन्धित का पूर्ण पता मोबाईल नम्बर आदि विवरण मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सम्बन्धित से सम्पर्क कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए तथा कोविड संक्रमण के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल भी लिये जांए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के मार्गदर्शन हेतु होमआयशोलेशन किट में ‘‘क्या करें, क्या ना करें’’ जानकारी वाला पम्पलेट भी डाल दिया जाए, ताकि व्यक्ति का मार्गदर्शन होता रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि घर-घर जाकर सैम्पलिंग लेने की व्यवस्था बनाई जाए ताकि, जिन व्यक्तियों को अपना सैम्पल देना है वह अपने घर पर ही सैम्पल टीम बुलाकर सैम्पल दे सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कई चिकित्सालयों द्वारा कोविड के उपचार में निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि मरीजों से वसूल की जार रही हैं, इसकी जांच की जाए तथा शिकायतों की पुष्टि होने पर चिकित्सालयों से सम्बन्धित का पैसा लौटाते हुए ऐसे चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुसार भी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने समस्त उप जिलधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में गाईडलाईन्स का पालन कराते हुए, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता के मैरोना, कन्दार हिन्डोली, दसाई त्यूणी में काण्डा, मैन्दरथ, सहसपुर में कैंचीवाला, रायपुर में कंधाली गांव, थानों, डोईवाला में रेशम माजरी, कालूवाला तथा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत सौड़ा सरौली, मोतीधार में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता मं 167 में से 03 पाॅजिटिव, त्यूणी में 179 में 20 पाॅजिटिव, सीएससी विकासनगर में 150 में 18 पाजिटिव, सहसपुर में 114 में से 03 पाजिटिव, रायपुर में 97 में 13 पाॅजिटिव, डोईवाला में 32 में से 08 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए इसी प्रकार तहसील सदर में 54 एन्टीजन सैम्पल लिए गए जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।