देहरादून। हिमालय के प्रति जागरूकता और युवाओं को प्रगतिशील भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए देहरादून के युवा साइकिलिस्ट विजय प्रताप ने 8 अक्टूबर को अपनी साइकिल यात्रा शुरु कर दी है। विजय साइकिल अभियान विजय चौबीस अक्टूबर को कन्याकुमारी में समाप्त करेंगे। चौबीस अक्टूबर, दो हज़ार सोलह को ही विजय ने एडवेंथ्रिल की स्थापना की थी और इस वर्ष वो इसी क्रम में ये अभियान करके युवाओं को ये सन्देश देना चाहते हैं की चाहे रास्ते में कितनी भी बाधाएं आएं चाहे लोग कितने भी आपके खिलाफ जाएँ चाहे कोई कुछ भी करे अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता। विगत पांच वर्षों में एडवेंथ्रिल ने माउंटेनियरिंग, ट्रैकिंग, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, रॉक क्लाइम्बिंग, साइकिलिंग में काफी कार्य किया है और इसका श्रेय वो नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को देते हैं जहाँ से उन्होंने माउंटेनियरिंग तथा एडवेंचर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस साइकिल यात्रा के दौरान विजय भारत के अनेक राज्यों के लोगों को हिमालय के प्रति जागरूक करेंगे। उत्तराखंड में पर्यटन के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे।
उत्तराखंड के पलायन की पीड़ा को लेकर विजय चाहते हैं के हमारे राज्य में साहसिक पर्यटन में युवाओं को बढ़ चढ़कर आना चाइये. ताकि उत्तराखंड के दूरस्त छेत्रों के लोगों को रोजगार मिल सके। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो पलायन काफी हद तक रुक सकता है। विजय प्रताप सिंह का कहना है कब तक हम स्वयं आने वाली पीड़ी के लिए आदर्श स्ताफित नहीं करेंगे हम कैसे एक आदर्श समाज की परिकल्पना कर सकते हैं आज के समय में बहुत सरे बुद्धिजीवी बात करते है पर्यावरण बचाव की, पेड़ों के कटाव की, या फिर और बहुत सारी अन्य समस्याओं की पर खुद वो एक ऐसे आलिशान ज़िंदगी जीते है चाहे वताकुनुलित घर हों, या गाड़ियां या फिर अन्य सुख सुविधाएं जब तक वो स्वयं एक उदाहरण नहीं बनेंगे ये समाज नहीं बदल सकता इसीलिए जरुरी ये है की जिस चीज़ की वो वकालत करते हैं पहले खुद को उसमे ढालकर दिखाना चाहिए। मुझे उम्मीद है में इस अभियान से देश की आउटडोर एडवेंचर कम्युनिटी को काफी हद तक जोड़ने में सफल रहूँगा जो की हमारे देश, समाज की लिए बहुत आवश्यक है।
विजय प्रताप को शुभकामनाएं देने आज देहरादून के 50 से अधिक साइकिलिस्ट उनके घर पर पहुंचे और डाट काली मंदिर उनके साथ चलकर उनको आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। देहरादून के वरिष्ठ साइकिलिस्ट सोहन रावत, कमलजीत धीमान, विश्व धीमान, अलोक छेत्री, कर्नल अनिल गुरुंग, गोपाल राणा, नरेश नयाल ने विजय को सफल यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया। कर्नल राणा और विजय की माता ने यात्रा को हरी झंडी दी। और विजय की सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।