“विद्या” सपनों की उड़ान! हिन्दी फिल्म का प्रीमियर शो दिखाया गया

देहरादून। शिक्षा पर आधारित उत्तराखण्ड में फिल्माई गयी ‘‘विद्या” सपनों की उड़ान! फिल्म का प्रीमियर शो रविवार को सेंट्रियो मॉल देहरादून के पीवीआर में दिखाया गया। प्रीमियर शो का उद्वघाटन मुख्य अतिथि डॉ0 धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, विशिष्ट अतिथि फिल्म निर्देशक, निर्माता व संपादक अनिर्बान धर व अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता सुशांत खांडया, एकता तिवारी, कृति, भावना रोकडे, बॉलीवुड व उत्तराखण्ड के अभिनेता सतीश शर्मा, शैल शिवराम, मानसी मिश्रा, जयति, राजन तिवारी, पल्लवी पाठक, दीपक बंगवाल, मनील मेहता, विकास शिना, सुशील यादव, अमिताभ घोष, रमेश रावत, कवरदीप सिंह, बाल कलाकार में तेजस्वनी गंगोला, यशिका, सारांश जयसिंघानी ने निभाया है।
विद्या सपनों की उड़ान! एक ऐसी फिल्म की कहानी है जो चमोली जिले में स्थित-राजजात यात्रा के अन्तिम पड़ाव बाण गाँव में फिल्माई गयी है, जो आज भी दुर्गम श्रेणी में आता है। इस फिल्म का केन्द्र बिन्दु शिक्षा का प्रसार है, साथ ही एक स्कूल के बनने की आत्म कथा है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण क्षेत्र में कोई शिक्षण संस्था नहीं है जिससे उस क्षेत्र के नौनिहाल अशिक्षा के संन्ताप को झेलने को विवश हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि अशिक्षा के अन्धकार को दूर करने के लिये गाँव के कुछ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिये बाहर चले जाते हैं। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उन्हें लगता है कि मानव कल्याण तो शिक्षा में ही निहित है, इस वास्तविकता का बोध होने पर उनको अपनी जन्म भूमि की मिट्टी की खुशबू उन्हें अपने गाँव लौटने पर विवश कर देती है। यह सोच कर कि हमें अपने गाँव में भी शिक्षा की ज्योति चाहिये, यही हमारा नैतिक कर्तव्य है। यदि हम इस कर्तव्य से चूक गये तो हमारा गाँव शिक्षा जैसे महान लाभ से वचिंत रह जायेगा। गाँव आकर देखते हैं कि सुदूर गाँवों में अभी तक शिक्षा की किरण नही पहुँची है कई सालों बाद भी यथास्थिति है। वो अपने गाँव में स्कूल खुलवाने के लिये प्रयास करतें हैं। प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से संम्पर्क करने में कई चुनौतियों का सामना करते हुए अन्त में यथोचित सफलता मिली। इसमें वहाँ के बुद्धिजीवियों का बौद्धिक सहयोग एवं कुछ षड़यंत्र कारी तत्वों का सामना भी करना पड़ा। यदि सरकारी परियोजनाओं को सही तरीके से कार्यान्वित किया जाय तो उसका आशातीत अच्छा परिणाम मिलता है। मुख्य अतिथि धनसिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने प्रीमियम शो देखने के बाद कहा कि शिक्षा पर आधारित फिल्म बहुत अच्छी बनी है जिसके लिए मैं फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता, निदेशक व उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। जिन्होंने चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र बाण गाँव में फिल्म को आधार दिया। फिल्म के निर्देशक संजीब दास ने बताया कि अगामी शुक्रवार को उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के सिनेमा घरों में यह मूवी रिलीज की जायेगी। उन्होंने बताया कि सूचना एवं लांक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड एवं फिल्म विकास परिषद द्वारा अनुमति पाकर बनाई गयी फिल्म के फिल्मांकन में बांण गाँव के जनसमुदाय का स्नेहिल सहयोग मिला और बांण गाँव के नैसर्गिक सौन्दर्य में फिल्माई गयी इस फिल्म के दृश्यों ने फिल्म को दर्शनीय रूप दिया है। फिल्म विजय तिवारी एसोसिएट फिल्म निर्देशक, नवीन शिवराम संगीत निर्देशक, हर्ष शर्मा कैमर मैन, शीनू कौर, प्रोजेक्ट कंट्रोलर, विराट भट्ट गीतकार, विकास सिंह संपादक, अपूर्वा बनर्जी कला निर्देशक के सहयोग से बनी है।
प्रीमियर शो के दौरान नरेन्द्र मजूमदार प्रचार प्रमुख कोंकण प्रान्त विहिप विश्व हिन्दू परिषद, स्वपि़ल सावरकर संस्थापक एवं प्रधान संपादक हिन्दुस्तान पोस्ट मीडिया हाउस मुम्बई, राजेन्द्र वराडकर सचिव स्वातंच्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक मुम्बई, संजीब दास निर्देशक छायाकार मीडिया और ध्वनिक सलाहाकार, निर्माता रियल कैलिबर प्रोडक्शंस तेजोराज पटवाल व व्यंकट पुण्डीर, सुदीप जुगरान कार्यकारी निर्माता रियल कैलिबर प्रोडक्शंस मौजूद रहे।

Loading