वैश्य एकता यात्रा का आयोजन

देहरादून। वैश्य समाज की एकता के लिए वैश्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल की अध्यक्षता में किया गया। यात्रा ने देहरादून गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला से प्रातः 6 बजे अग्रोहा धाम (हिसार, हरियाणा) के लिए प्रस्थान किया। यात्रा को हरी झण्डी दिखाने के लिए वैश्य समाज का गौरव देहरादून की यूपीपीएससी उतीर्ण आकांक्षा गुप्ता उपस्थित रही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और उनकी सुखद मंगलमय यात्रा की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा कि मैं सभी को आज की इस यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं सभी की यात्रा मंगलमय हो आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो। आज की यह यात्रा वैश्य एकजुटता को दर्शाने के लिए की गयी है जिससे सभी महिलाएं एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भेदभाव की दूरी खत्म कर साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ेंगी और हमारे समाज का नाम रोशन करेगी। हमारा निरंतर यह प्रयास होता है कि समाज के सभी व्यक्ति एकजुट होकर रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल, महामंत्री दीपक सिंघल, कोषाध्यक्ष नितिन जैन, रमेश अग्रवाल, उपेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कुलभूषण अग्रवाल, वैभव गोयल, धनप्रकाश गोयल, महेश गुप्ता, हर्ष गर्ग, नीता गर्ग, मधु जैन, सचिन जैन, इन्द्रेश गोयल, आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

 370 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *