रुड़की। रुड़की में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण उत्सव सप्ताह के अंतिम दिन मेयर ने पुरानी तहसील स्थित केंद्र पहुंचकर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना होगा।
बुधवार को पांचों शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका उत्सव सप्ताह के अंतिम दिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना को हराने की किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है। इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा। इस बीमारी से लड़ने के लिए अब हमारे पास सबसे बड़ा हथियार कोरोना की वैक्सीन है। इसलिए हर व्यक्ति को टीका लगवाना जरूरी है। उन्होंने किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार और भ्रांति में न पड़कर सभी से टीकाकरण में सहयोग की अपील की। वहीं, पार्षदों ने आदर्श नगर, गणेशपुर, माहीग्रान, चंद्रपुरी में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की परियोजना प्रबंधक रंजना भटनागर ने कहा कि टीका उत्सव सप्ताह के अंतिम दिन सभी सेंटरों पर आए लोगों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। यह जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएं।