जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया वैक्सीनेशन कैंप, कई लोगों ने उठाया लाभ

देहरादून। सकल दिगम्बर जैन समाज सौरभ सागर समिति भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 द्वारा जैन भवन (जैन धर्मशाला) में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए मधु जैन ने बताया कि आज जो कैम्प आयोजित किया गया है उसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। जिनको फस्र्ट डोज लगनी थी उनको फस्र्ट ओर जिनको सेकंड लगनी थी उनको सेकंड डोज लगाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, पार्षद अनूप कपूर, प्रधान प्रवीण जैन, राष्ट्रीय महामंत्री जैन मिलन नरेश चंद जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, सचिन जैन आदि उपस्थित रहे। जिसमंे वैक्सीनेटर ऑफिसर डॉ रीना सुधाल, डेटा एंट्री ऑफिसर अंशुल राणा द्वारा वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन ने कहा कि कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगवाना है। जो आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। जब हम लगवाएंगे तभी सुरक्षित रह पाएंगे। जिससे हम अपना, अपने परिवार का पड़ोस का नगर का संरक्षण कर पाएंगे। इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी में हम सब मिलकर हर संभव अपने भरसक प्रयास से हर जरूरत मंद व्यक्ति को हर स्तर से लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जब से कोरोना आया तभी से समस्त जैन समुदाय द्वारा ये कार्य किये जा रहे हंै। आज इसी मुहिम में को वैक्सीन कैम्प लगाया गया है, जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगांे को सुरक्षित ओर कोरोना महामारी से बचा पाएं। इस अवसर पर मधु सचिन जैन, अमित जैन, अजित जैन, आयुष जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, प्रशांत जैन, गोपाल सिंघल, सुधीर जैन दीपू जैन अतुल जैन सुनील जैन, अंकुर जैन, आयुष जैन, रीना जैन, सिम्मी जैन आदि लोग उपस्थित रहे।