उत्तराखंड का बेटा अंकित बलूनी बना फाइटर पायलट

देहरादून। मूल रूप से जनपद टिहरी गढ़वाल के किलकिलेश्वर चौरास के रहने वाले अंकित बलूनी एअरफोर्स अकादमी हैदराबाद से पास आउट होकर भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए हैं।
अंकित बलूनी के पिता चन्द्रमोहन बलूनी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं तथा माता सीमा बलूनी गृहणी हैं। अंकित की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई तथा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उन्होंने ऋषिकेश से किया। वर्तमान में उनका परिवार हरिद्वार में रहता है। अंकित का चयन सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के माध्यम से हुआ था। वे बचपन से ही देशसेवा करना चाहते थे।

Loading