#मुंबई में #उत्तराखंड के लोक पर्व #हरेला का समापन

मुंबई: गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई के तत्वावधान में उत्तराखंड समाज दहिसर के सहयोग से दहिसर पूर्व के आनंद नगर में स्थित एन . एल. ग्राउंड में उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व #हरेला के समापन के अवसर पर #वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर उत्तराखंड के #धराली सहित अन्य क्षेत्रों में आये आपदा में दिवंगत सभी पुण्यात्माओं की शांति हेतु मौन रखकर तत्पश्चात आचार्य जयानंद सेमवाल शास्त्री  ने वैदिक मंत्रोच्चार कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस समय विशेष रूप से उपस्थित स्थानीय दहिसर विधान सभा की विधायिका #मनीषा_ताई_चौधरी  के कर कमलों द्वारा #वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के #संयोजक गोपाल सिंह_नयाल ने सभी का परिचय दिया । माया_जोशी व पुष्पा_बिष्ट ने सभी आगंतुकों को तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया । शंकर सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत ने हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला । मंडल के अध्यक्ष रमण_मोहन कुकरेती ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन #डॉक्टर राजेश्वर उनियाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज द्विवेदी,  कीर्ति सिंह रावत, मंजीत रावत ,  शरद नेगी ,  रोहित नयाल ,  नीरज नयाल , वीरेंद्र सिंह गुसाईं , धीरज नयाल  आदि का विशेष सहयोग रहा । पहाड़ी रस्याण द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में  गणेश नौटियाल, रमेश बलोदी , विनोद भारद्वाज, बुद्धि प्रसाद देवाली, कुंदन सिंह नेगी, राजू मेहरा, रवि बिष्ट, सुरेंद्र मेहरा आदि गणमान्य उपस्थित थे ।