38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज उत्तराखंड को नौ नवंबर को दिया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि ध्वज गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के दिन उत्तराखंड को मिलेगा। भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव ने इस मामले में शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को निखारने का काम प्रदेश सरकार करेगी। हर प्रतिभावान खिलाड़ी को मंच प्रदान करने का काम राज्य सरकार करेगी। उन्हांेने कहा कि उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है। राज्य सरकार खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने का काम करेगी।