उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र में राज्य स्थापना दिवस महोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे आंदोलनकारी माताओं, भाई व बहनों को पुष्पमाला व शॉल ओढ़ कर सम्मानित कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, वरिष्ठ आंदोलनकारी व सह प्रभारी कैंट विधानसभा सरिता गौड़, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट व राज्य आंदोलनकारी मंच अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा आंदोलन की स्मृतियों को याद किया गया व उत्तराखंड को लेकर जो सपना सभी ने देखा था उसको पूर्ण करने हेतु संकल्पित होने का आह्वाहन किया।

दिनेश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बहुत लोगों की तपस्या व त्याग और बलिदान से बना राज्य है और इसे आगे बढ़ाने के लिए हम युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और बड़ों का मार्गदर्शन लेते हुए इस राज्य को बुलंदियों पर पहुँचाना होगा। उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की रही है लेकिन इससे आगे बढ़ाने का कार्य हमें करना होगा। आज सभी बुजुर्गों व माताओ एवं बहनों का सम्मान करते हुए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सुशीला बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को लेकर हम सबने जो सपना देखा था वह अभी पूर्ण नहीं हुआ है और जब तक यह सपना पूर्ण नहीं होता हम सभी इस ओर कार्य करते रहेंगे यह हमारा संकल्प है और इसमें जो अब आगे आने वाले पीढ़ी है उसे भी जुड़ना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुलोचना भट्ट, कमला भट्ट, जगदम्बा नैथानी, हरि ओम ओमी, आरती ध्यानी, सुनंदा रावत, रजनी रावत, लक्ष्मी ढौंडियाल, प्रभा नैथानी, सरोज निराला, नंदा बिष्ट, आशा रावत, पार्षद शुभम नेगी, मंडल महामंत्री कैप्टन भूपाल चंद, मंडल उपाध्यक्ष भगवान सिंह रावत, वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, वार्ड अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि ओम महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष उषा रावत, बूथ अध्यक्ष किरन रावत, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश रावत, बूथ अध्यक्ष राहुल जैन, बूथ अध्यक्ष अमरीश कुमार, योग आचार्य बलबीर चौहान, शेर सिंह राणा, हिम्मत सिंह भंडारी, अतुल परमार व अन्य वरिष्ठ आंदोलनकारी माताएं व बहने उपस्थित रहीं।

—————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *