उत्तराखण्ड सिख फेडरेशन ने बांटे मास्क, बिस्कुट एवं मिनरल वॉटर

देहरादून। उत्तराखण्ड सिख फेडरेशन महानगर अध्यक्ष स. गगनदीप सिंह भाटिया के नेत्तृत्व में घंटाघर, बिंदाल पुल, किशन  नगर चैक आदि स्थानों पर पुलिस कर्मियों, कोरोना वारियर्स एवं आम जनता को मास्क, सेनिटाइजर, बिस्कुट् एवं मिनरल वॉटर की बोतले वितरित की।
महानगर अध्यक्ष गगनदीप भाटिया ने कहा कि फेडरेशन समय समय पर समाजिक सेवा का कार्य करती रहती है, जिसमें मुख्यरूप से स. सेवा सिंह मठारु, सुनील सोनकर, गौरव कैसला, जपनित अरोरा का सहयोग प्राप्त हुआ। सेवा करने वालों में जसकिरत सिंह, मनोहर सिंह, राजिंदर सिंह राजा, मंजीत सिंह, ईश्वर सिंह, जसविंदर सिंह, राहुल चड्डा, नवनीश अरोरा, अरविन्द सैनी एवं आशीष आदि शामिल थे स इस अवसर पर सरकारी गाइड्स लाइन्स का पूरा ख्याल रखा गया।