देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आज बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव 14 मार्च से 18 मार्च तक उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल का पांच दिवसीय तूफानी दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि देवेंद्र यादव 14 मार्च को दिल्ली से रवाना होकर श्रीनगर जाएंगे जहां पर वे कांग्रेस की विशाल जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। वे उसी दिन वहां से रुद्रप्रयाग प्रस्थान करेंगे और वही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 15 मार्च को वै रुद्रप्रयाग में कांग्रेस जनों की बैठक को संबोधित करेंगे ।उसके बाद वे करणप्रयाग में भी पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे ।शाम मे वे. ,वहा से गैरसैण को रवाना होंगे। और वही 15 मार्च को विश्राम करेंगे। अगले दिन 16 मार्च को भी गैरसैंण में कांग्रेस जनों और विधानसभा के कार्यकर्ताओं और बूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे ।वहां से वे थराली जाएंगे जहां पर फिर से कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे और रात में गोपेश्वर में विश्राम करेंगे।धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि अगले दिन में 17 मार्च को गोपेश्वर में कांग्रेश जनों की बैठक लेंगे और केदारनाथ के विधायक मनोज रावत के आवास पर जाकर उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे। वहां से वे रात में देवप्रयाग क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम देवप्रयाग में करेंगे । 18 मार्च को अगले दिन वे देवप्रयाग विधानसभा के कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके उपरांत वे देहरादून रवाना हो जाएंगे और 18 मार्च को देहरादून में कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे और पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का पार्टी मुख्यालय में स्वागत करें गे। उसी दिन शाम को वे विमान द्वारा दिल्ली लौट जाएंगे।