रिश्वत लेते अपर तहसीलदार का पेशकार गिरफ्तार

हरिद्वार। कृषि भूमि विवाद में रिश्वत लेने वाले अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार को विजिलेंस टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत करते हुए बताया गया था कि उनकी बहन की भूमि का मामला न्यायालय तहसीलदार रूड़की मेें चल रहा है। जिसमें 24 मार्च को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये, जिस कारण उनके द्वारा 21 अप्रैल को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई को दिया गया। बताया कि उक्त पत्रावली पर कार्यवाही कराये जाने के एवज में अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा उनसे 25 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
मामले में विजिलेंस टीम देहरादून द्वारा जब जांच की गयी तो मामला सही पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस टीम द्वारा सोमवार को रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी रूड़की को आज शिकायतकर्र्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हार्थाे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद विजिलेंस टीम द्वारा उसके घर की तलाशी लेते हुए उसकी चल-अचल सम्पत्ति के विषय में पूछताछ की जा रही है।

Loading