यूपीसीएल ने उत्तराखंड आबकारी टीम को 69 रनों से हराया

देहरादून। ऊर्जा कप 2023 विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड स्थित तनुष क्रिकेट अकादमी में आयोजित आज के मुकाबले में यूपीसीएल की ने उत्तराखंड आबकारी टीम को रोमांचक मुकाबले में 69 रन से हरा दिया। इस तरह से यूपीसीएल ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुये यूपीसीएल ने निर्धारित 20 ओवर में यूजेवीएन लिमिटेड को 150 रनों का लक्ष्य दिया। मुकाबले का पीछा करने उतरी आबकारी विभाग की टीम यूपीसीएल के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे मात्र 81 रन ही बना पाई।
यूपीसीएल की ओर से आशीष रावत ने 45 और कप्तान किरन सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड आबकारी की ओर से अंकित ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में आबकारी विभाग की बल्लेबाजी यूपीसीएल के गेंदबाजों आगे टिक नहीं पाई। यूपीसीएल की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आबकारी विभाग की टीम के सलामी बल्लेबाजों को आउट करते हुए आबकारी विभाग को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया। मुकेश कुमार ने 25 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मुकेश कुमार के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अतिरिक्त यूपीसीएल की ओर से किरन सिंह तथा अनूप तोमर ने भी 2-2 विकेट लिए।

 334 total views,  1 views today