यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को लावारिस पार्टी बताया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टिहरी पहुंचे। घनसाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे। उन्होंने कांग्रेस को लावारिस पार्टी बताया।
उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी आज अपराध मुक्त हुआ है। उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है, कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। हंसी भरे अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, बागवानी, उज्जैनी करण की अपार संभावनाएं हैं, जिसे लाखों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। काशी की तरह भव्य केदार धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्य करण होगा। उत्तराखंड में चारधाम के अलावा पांचवां सैनिक धाम बनने जा रहा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ था वीरभूमि भी है जब उत्तराखंड का जवान सीमा पर तैनात रहता है तभी यह देश सुरक्षित है। कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने की बात कह रही है। कांग्रेस और माफियाओं का चोली दामन का साथ है। योगी आदित्यनाथ ने टिहरी से अपना नाता जोड़ने से कहा कि उनकी पढ़ाई यहां से हुई है। डेढ़ साल पहले जब देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ टिहरी आया था। उस वक्त टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल बन रहा था। 14 साल बाद डोबरा चांठी पुल भाजपा सरकार ने बना कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अब कांग्रेस पार्टी चार धाम, चार काम की बात कह कर जनता को छलने का काम कर रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के दुर्ग पर छेद करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लावारिस पार्टी बताया कहां अब इस डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता हूं। टिहरी के बाद योगी आदित्यनाथ कोटद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि कोटद्वार पर यूपी से ज्यादा मेरा अधिकार है। उत्तराखंड से निकलने वाली गंगा का हम यूपी में आचमन करते हैं। देवभूमि के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है इसलिए कांग्रेस यहां आने नहीं देना है। कांग्रेस के भाई बहन के सामने पहचान का संकट पैदा होने वाला है। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार से भाजपा उम्मीदवार ऋतु खंडूरी, लैंसडौन से दिलीप रावत, श्रीनगर से धन सिंह रावत और यमकेश्वर से रेणु बिष्ट को वोट देने की अपील की। कहा कि हिंदू कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। हिंदू हमारी सांस्कृतिक पहचान है। देवभूमि में अगर कोई हिंदू की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार कतई नहीं ही होना चाहिए। यूपी के सीएम बोले राहुल गांधी को हिंदू की परिभाषा कहते हुए सुनकर हैरानी हुई। उन्हें बताया जाना चाहिए कि उनके परदादा खुद को एक्सीडेंटल हिंदू कहते थे। उनको हिंदू की परिभाषा बताना शोभा नहीं देता, उनके पूर्वजों को हिंदू होने पर गर्व नहीं था।

 2,456 total views,  2 views today