देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि स्वर्गीय जेपी पांडे का उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में जो योगदान है वह अविस्मरणीय है और इतिहास में उनका नाम सोने के अक्षरों में लिखा जाएगा। धीरेंद्र प्रताप हरिद्वार के ललतारा पुल के निकट पवित्र गंगा नदी पर स्थित बिरला घाट स्वर्गीय पांडे की याद में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे उन्होंने जेपी पांडे को हरिद्वार छोड़ो आंदोलन का नायक बताया और कहा जिस वक्त बहुत से लोग हरिद्वार को उत्तराखंड में जोड़ने का विरोध कर रहे थे जेपी पांडे ने उनकी (धीरेंद्र प्रताप) राय का समर्थन किया और बढ़-चढ़कर हरिद्वार जोड़ो आंदोलन में भाग लिया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा यदि वे संघर्ष नहीं करते तो हरिद्वार का उत्तराखंड में जोड़ना मुश्किल था आज हरिद्वार भारत का सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र है और उत्तराखंड के एक औद्योगिक और धार्मिक क्षेत्र में के रूप में पूरे दुनिया में उसकी एक विशिष्ट पहचान है। और वह उत्तराखंड का मुख्य प्रवेश द्वार बन गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण, उत्तराखंड की राजधानी गैर सेंड को बनाए जाने आंदोलनकारियों के लिए 10ः प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, जैसे कई महत्वपूर्ण सवालों को लेकर उन्होंने जोरदार संघर्ष किया और आजीवन उत्तराखंड के नवनिर्माण में लगे रहे उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि हरिद्वार मैं उनके नाम से एक सड़क मार्ग का नाम जेपी पांडे मार्ग रखा गया परंतु आज तक हरिद्वार नगर निगम उनके नाम का पत्थर वहां नहीं लगा सका उन्होंने जेपी पांडे की एक आदमकद प्रतिमा रोशनाबाद जिला मुख्यालय में लगाए जाने की मांग की और कहा जब गैर सेंड में स्थाई राजधानी बन जाएगी और यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वह गैरसैंण विधानसभा में जेपी पांडे की प्रतिमा लगाने की मांग करेंगे।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा के राज में मातृशक्ति पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त की और कहा उत्तराखंड को पर्यटन के नाम पर थाईलैंड नहीं बनने दिया जाएगा।
इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप के अलावा संजय चोपड़ा प्रदेश समिति के सचिव विजय भंडारी हरिद्वार नगर निकाय के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी स्वर्गीय जेपी पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती कमला पांडे उनकी पुत्री पूजा शर्मा आंदोलनकारी रविंद्र भट्ट भगवान जोशी जेपी माला कोटी समिति के केंद्रीय प्रवक्ता हाफिज अल्वी विनोद डड्रियाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव जितेंद्र गौड़ दिल्ली गाडगे सेना के अध्यक्ष लखन कुमार दिवाकर समेत अनेक लोगों ने स्वर्गीय जेपी पांडे को याद करते हुए उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाए जाने का संकल्प लिया वह इस मौके पर आयोजित भंडारे में शामिल हुए।
इस अवसर पर स्वर्गीय जेपी पांडे और राज्य आंदोलन के शहीदों की याद में पवित्र गंगा तट पर धीरेंद्र प्रताप विजय भंडारी कमला पांडे जितेंद्र गौड़ और संजय चोपड़ा तथा सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने दीपदान किया और जेपी पांडे अमर रहे उत्तराखंड के शहीद अमर रहे आदि जोरदार नारे लगाते हुए राज्य आंदोलन के शहीदों का स्मरण किया। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप ने एक प्रस्ताव रखा जिसमें मातृशक्ति और आंदोलनकारियों ने अंकिता भंडारी और किरण नेगी के हत्यारों को जब तक सजा नहीं मिल जाती और जब तक गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बना दिया जाता तब तक चौन से ना बैठने का सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया।