अनुबंध के विरोध में उक्रांद ने की सीएचसी पर तालाबंदी 

देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला हिमालयन अस्पताल से अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन आज 24वें दिन भी जारी रहा और जिलाध्यक्ष संजय डोभाल का आमरण अनशन को 7 दिन हो गए हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह एक निर्णायक आंदोलन है और वह लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं, तथा अनुबंध निरस्त कराने के बाद ही आंदोलन संपन्न किया जाएगा।वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं और नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार एक दो दिन मे संज्ञान  नहीं लेती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को निजी हाथों से बाहर निकालने और इसके उच्चीकरण को देकर चल रहे आंदोलन को समाज सेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा है। परिषद के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था इस आंदोलन के साथ है और उसकी सफलता की कामना करती है। डोईवाला के अठूरवाला पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कतार नेगी और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर सिंह नेगी भी आंदोलन के समर्थन में आए और मांग की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध तत्काल निरस्त दिया जाना चाहिए। आंदोलन स्थल पर आज महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, कैप्टन सविता श्रीवास्तव, सरोज देवी, राधा देवी, चंपा देवी, भावना मैठाणी, खैरी से प्रदीप कुमार, नथुवावाला  से मीना थपलियाल, शेखर बलूनी, राकेश चंद्र ध्यानी, अनु उनियाल, राजेंद्र प्रसाद, तारा देवी यादव, श्यामसुंदर, लक्ष्मी देवी, ओमप्रकाश, अंजू रावत, आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

 715 total views,  1 views today