देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में इगास बग्वाल (बुड्ढी दिवाली) धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम का आयोजन देहरादून महानगर ईकाई के अध्यक्ष दीपक रावत, कार्यकारी अध्यक्ष महानगर किरन रावत कश्यप, महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश कुंडारा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दल के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने किया, इस अवसर पर बी डी रतूड़ी ने पूरे प्रदेशवासियों को इगास बग्वाल की बधाई देते हुए कहाँ कि उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्वाल की मान्यता हैं कि रामचंद्र जी लंका जीत कर अयोध्या वापिस आये, उनके आने पर दीपावली पर्व मनाया जाता हैं, लेकिन श्री रामचंद्र जी की वापिसी की सूचना उत्तराखंड के पहाड़ी भूभाग में 11 दिन बाद पता चला तब से दीपवाली के 11 दिन बाद इगास बग्वाल जिसे बुड्ढी दिवाली मनायीं जाती हैं, इस अवसर पर लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत,देवेंद्र कंडवाल, ललित बिष्ट, विजय बौडाई,उत्तम रावत राजेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र रावत,राजनितिन रावत, विपिन रावत,राजेश्वरी रावत, दीपक रावत, शिव प्रसाद सेमवाल किरन रावत कश्यप, प्रीति थपलियाल, राजेश बिष्ट ने अपने विचार रखे। महानगर ईकाई देहरादून द्वारा डांस और सिंगिंग की प्रतियोगिता रखी गयी।