यूकेडी ने पुण्यतिथि पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चंद पाठक को श्रद्धांजलि दी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष स्व. हरीश चंद पाठक कि पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि पार्टी कार्यालय में दी गयी। 18 जुलाई 1966 को करला धर्माघर बागेश्वर में जन्मे पेशे से सिविल इंजिनियर थे। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ कुशल व्यवहारिक, संगठन की मजबूती की सोच रखने वाले स्वव पाठक को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया।उनके व्यवहार, कुशलता व उनके कार्यशैली को हमेशा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, सुनील ध्यानी, बहादुर रावत, विजय बौड़ाई, शांति प्रसाद भट्ट, बिजेंद्र रावत, रमा चैहान, राजेंद्र प्रधान, अशोक नेगी, धर्म सिंह नेगी,उत्तरा पंत बहुगुणा, शकुंतला रावत, विपिन रावत, राम कुमार शंखधर, आदि उपस्थित रहे।

Loading