रायपुर सीट के यूकेडी प्रत्याशी अनिल डोभाल ने बूथ प्रबंधन को लेकर की बैठक

देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल ने अपर तुनवाला, गढ़वाली कॉलोनी, मयूर विहार मंे जनसम्पर्क किया। तत्पश्चात् विधानसभा सभा क्षेत्रों मे बूथ प्रबंधन के लिए कार्यक्रताओं को बूथ यानि बस्ता वितरण किया गया। पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों मे बांटकर चुनाव को सफल व सुचारु रूप से संचालित करने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, निवार्चन अभिकर्ता चंद्र मोहन बिजलवान, सुलोचना ईष्टवाल, मीना थपलियाल, संजीव शर्मा, विनीत सकलानी, देवेंद्र रावत, सुरेश आर्य, पंकज सकलानी, पुष्पा जखमोला, रचना थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Loading