यूसर्क ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया वेबिनार का आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021’’ के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित कर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की गई। यूसर्क निदेशक प्रो0 (डा0) अनिता रावत ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज की बेहतरी के लिए हर क्षेत्र में संतुलन जरूरी है। प्रो0 अनिता रावत ने अपने सम्बोधन में महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर देते हुये उनके भविष्य को उज्जवल बनाने एवं विज्ञान, तकनीकी व शिक्षा के प्रचार-प्रसार से महिलाओं को जागरूक व उनकी कार्यक्षमता विकास पर बल दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य वक्ता अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रो0 हर्षवन्ती बिष्ट, सेवानिवृत्त प्राचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुये सभी प्रतिभागियों को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये अत्यधिक परिश्रम एवं चुनौती के चयन की आवश्यकता का संदेश दिया।
देहरादून स्थित कृष्णा मेडिकल सेंटर की निदेशक डा0 गीता खन्ना द्वारा बताया गया कि महिला सृष्टि की जन्मदाता है जो कि परिवार एवं व्यवसाय में एक बेहतर सामंजस्य बनाकर रखती है। उन्होंने महिलाओं के कार्यबोझ के कारण उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में भी ध्यान रखने का आवाहन किया जिससे वो ंअपने परिवार का ध्यान मजबूती से रख सकेंगी। डा0 खन्ना ने महिलाओं के सामाजिक उत्थान हेतु कार्य करने का आवाहन किया।
यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 भवतोष शर्मा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा कृषि, जल संरक्षण एवं आजीविका वर्धन के क्षेत्र में उनके कार्यों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों में सभी को सहयोग देने का आवाहन किया। डा0 राजेन्द्र सिंह राणा ने यूसर्क द्वारा स्थापित स्मार्ट ईको क्लब में छात्राओं के द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में आये विभिन्न संस्थाओं की महिला वैज्ञानिकों, शिक्षिकाओं एवं महिला समाज सेवियों द्वारा अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में यूसर्क सेे डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा,शिवानी पोखरियाल, डा0 बिपिन सती, राजदीप जंग थापा, हरीश ममगांई, राजीव बहुगुणा, रमेश रावत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।