पौड़ी। नगर पालिका परिषद पौड़ी कार्यालय में दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से तीन दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना सैंपलिंग भी की जा रही है।
पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि नगर पालिका के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइज करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों का कोरोना सैंपल भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को 15, 16 व 17 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। शुक्रवार 18 दिसंबर से कार्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा।