सुमनलता भदोला व इंदिरा हरदेश को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

देहरादून। उत्तराखंड में लौह महिला के नाम से विख्यात राज्य विधानसभा में विपक्ष की नेता रही इंदिरा हरदेश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें बहुत ही धाकड़ और जनता में पकड़ वाली नेता बताया उन्होंने कहा कि इतने दिन भी वह विधान परिषद या उत्तराखंड विधानसभा की सदस्य रही चाहे वह मंत्री रही हूं या विपक्षी नेता उनके काम करने के प्रशासन चलाने के जो तरीके रहे लोगों ने आज भी याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में अब तक की जितने भी महिला नेत्री आई हैं और मैं उन जैसा काबिल प्रशासक सुंदर वक्ता और बेहतरीन संगठन करता कोई दिखाई नहीं देता इससे पूर्व उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की प्रथम सत्याग्रही स्वर्गीय सुमन लता भदोला को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उनके उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में योगदान को इतिहासिक बताया और कहा कि उन्होंने जी हिम्मत से लगातार उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का ने तक किया वह अविस्मरणीय है। दोनों महिला नेताओं की विधानसभा में प्रतिमा लगाए जाने की मांग करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यह मातृशक्ति का ही योगदान था जो उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ और इंद्रा हिरदेश और श्रीमती सुमन लता भदोला जैसे नेताओं ने अनेकों साल से पर्वतीय जिलों में रहने वाली महिलाओं की पीड़ा को समझा और उनके हित में अनेक कदम उठाएं इस सभा को प्रताप के अलावा पिंकी पांडे दुर्गा रावत  पुष्पा रियाल सुरेंद्र सिंह रावत सुरेंद्र सैनी हाजी राव अहमद विक्रम सिंह नेगी सरदार सुंदर सिंह समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया और दोनों महिला नेत्रीयो के योगदान देखते हुए उनके स्मारक बनाए जाने की‌ माग की आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद कर सकें और उनसे  प्रेरणा ले सकें।

Loading